हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बेबस वि॰ [सं॰ विवश]

१. जिसका कुछ वश न चले । लाचार । उ॰—बेबसों पर छुरी चला करक क्यों गले पर छुरी चलाते हो ।—चुमते॰, पृ॰ ३४ । जिसका अपने ऊपर कोई अधिकार न हो । पराधीन । परवश ।