प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बेधड़क ^१ क्रि॰ वि॰ [फ़ा,॰ बे + हिं॰ धड़क(=डर)]

१. बिना किसी प्रकार के संकोच के । निःसंकोच ।

२. बिना किसी प्रकार के भय या आशंका के । बेखोफ । निडर होकर ।

३. बिना किसी प्रकार की रोक टोक के । बेरुकावट ।

४. बिना आगा पीछा किए । बिना कुछ सोचे समझे ।

बेधड़क ^२ वि॰

१. जिसे किसी प्रकार का संकोच या खटका न हो । निर्द्वंद्ध ।

२. जिसे किसी प्रकार का भय या आशंका न हो । निंडर । निर्भय ।