बेताज वि॰ [फा़॰] मुकुटविहीन । अधिकाररहित । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—बेताज का राजा = बिना अधिकार के सब कुछ करने में समर्थ । सर्वजनप्रिय एवं समर्थ । उ॰—अब मास्टर अनूराज बेताज का राजा था ।— किन्नर॰, पृ॰ २ ।