बेईमान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबेईमान वि॰ [फ़ा॰]
१. जिसका ईमान ठाक न हो । जिसे धर्म का विचार न हो । अधर्मी । उ॰—कभी उस बेईमान से लड़कर फतह नहीं मिलनी है ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५२१ ।
२. जो विश्वास के योग्य न हो । अविश्वसनीय ।
३. जो अन्याय, कपट या और किसी प्रकार का अनाचार करता हो ।