प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बृहत् ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ बृहती]

१. बहुत बड़ा । विशाल । बहुत भारी ।

२. दृढ़ । बलिष्ठ ।

३. पर्याप्त ।

५. उच्च । ऊँचा । (स्वर आदि) । विशेष— संस्कृत में संधि संबंधी नियमों के आधार पर इसके बृहच्, बृहज्, बृहड्, बृहद् और बृहत् रूप भी होते हैं । जैसे,—बृहच्चचु बृहज्जन, बृहद्भानु, बृहन्नला, आदि । इस शब्द से बननेवाले अन्य योगिक शब्दों के लिये देखिए 'बृहत्' शब्द ।

बृहत् ^२ संज्ञा पुं॰ एक मरुत् का नाम ।