हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बूआ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. पिती की बहन । फूफी ।

२. बड़ी बहन ।

३. स्त्रियों का परस्पर आदरसूचक संबोधन । (मुसल॰) ।

४. एक प्रकार की मछली जो भारत की बड़ी बड़ी नदियों में पाई जाती है । इसका मांस रूखा होता है । ककसी ।