प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हास्य ।

२. अगस्त वृक्ष का फूल [को॰] ।

बुक ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ बक्रम]

१. एक प्रकार का कलफ किया हुआ महीन पर बहुत करार कपड़ा जो बच्चों की टोपियों में अस्तर देने या अँगिया, कुरती, जनानी चादरें आदि बनाने के काम में आता है । यह साधारण बकरम की अपेक्षा बहुत पतला पर प्रायः वैसा ही करार या कड़ा होता है ।

२. एक प्रकार की महीन पन्नी ।

बुक ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] पुस्तक । किताब । पोथी । यौ॰—बुक बीइंडर = किताब बाँधनेवाला । दफ्तरी । जिल्द- साज । बुकशाप = पुस्तकों को दूकान । बुकसेलर ।