हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बीजक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूची । फिहरिस्त ।

२. वह सूची जिसमें माल का ब्योरा, दर और मूल्य आदि लिखा हो । यह सूची बेचनेवाला माल के साथ खरीदनेवाले के पास भेजता है ।

३. वह सूची जो किसी गडे़ हुए धन की, उसके साथ रहती है ।

४. असना का वृक्ष ।

५. बिजौरा नीबू ।

६. बीज ।

७. वे फल जिसमें बीज अधिक हों, जैसे, अंजीर (को॰) ।

८. जनम के समय बच्चे की वह अवस्था जब उसका सिर दोनों भुजाओं के बीच में होकर योनि के द्वार पर आ जाय ।

९. कबीरदास के पदों के तीन संग्रहों में से एक ।