प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बिसमिल वि॰ [फा़॰ बिस्मिल]

१. घायल । जख्मी ।

२. जबह करना । घायल करते हुए मारना । उ॰—गऊ पकड़ बिसमिल करे, दरगह खंड वजूद । गरीबदास उस गऊ का, पिए जुलाहा दूध ।—कबीर मं॰, पृ॰ ११४ ।