प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बिलटी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बिलेट] रेल द्वारा भेजे जानेवाले माल की वह रसीद जो रेलवे कंपनी से मिलती है । रेलवे रसीद । विशेष—जिस स्थान से माल भेजा जाता है, उस स्थान पर यह रसीद मिलती है । पीछे से यह रसीद उस व्यक्ति के पास भेज दी जाती है, जिसके नाम माल भेजा जाता है । निर्दिष्ट स्थान पर यही रसीद दिखलाने पर माल मिलता है । इसमें माल का विवरण, तौल, महसूल, आदि लिखा रहता है ।