हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बिरादरी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. भाईचारा । बंधुत्व ।

२. जातीय समाज । एक ही जाति के लोगों का समूह । मुहा॰—बिरादरी से बाहर या खारिज होना = जाति से बहिष्कृत होना । जातिच्युत होना ।