हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बिना ^१ अव्य॰ [सं॰ विना] छोड़कर । बगैर । जैसे,—(क) आपके बिना तो यहाँ कोई काम ही न होगा । (ख) अब वे बिना किताब लिए नहीं मानेंगे ।

बिना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. नीवँ । जड़ । बुनियाद ।

२. वजह । सबब । कारण [को॰] ।