बिध
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबिध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विधि] हाथियों का चारा या रातिब ।
बिध ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विधि]
१. प्रकार । तरह । भाँति । उ॰— जद्यपि करनी है करी मैं हर भात मुरार । प्रभु करनी कर आपनी सब बिध लेहु सुधार ।—रसनिधि (शब्द॰) ।
२. ब्रह्मा । विधाता ।
बिध ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विधा (= लाभ)] जमा खर्च का हिसाब । आय व्यय का लेका । मुहा॰—बिध मिलना = आय व्यय का हिसाब ठीक करना । यह देखना कि आय और व्यय की सब मदें ठीक ठीक लिखी गई हैं या नहीं ।