हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बिज्जू संज्ञा पुं॰ [देश॰] बिल्ली के आकर प्रकार का एक जंगली जानवर जो प्रायः दो हाथ लंबा होता है । बीजू । विशेष—यह प्रायः जंगलों में बिल खोदकर अपनी मादा के साथ उसी में रहता हैं । दिन के समय वह जल्दी बाहर नहीं निकलता, पर रात को बाहर निकलकर चूहों, मुरगियों आदि का शिकार करता और उनको खा जाता है । कभी कभी यह कब्रों को खोदकर उनमें से मृतक शरीर को निकालकर भी खा जाता है ।