प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बासा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. एक प्रकार का पक्षी ।

२. अड़ूसा ।

बासा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वास] वह स्थान जहाँ मूल्य लेकर भोजन का प्रबंध हो । भोजनालय । विशेष—कलकत्ता, बंबई आदि बड़े बड़े व्यापारप्रधान नगरों में भिन्न भिन्न जातियों के ऐसे बासे हैं । इनमें वे लोग, जो बिना गृहस्थी के हैं, निर्धारित मूल्य देकर भोजन करते हैं ।

बासा ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बाँस] एक प्रकार की घास जो आकर में बाँस के पत्तों के समान होती है । यह पशुओं को खिलाई जाती है ।

बासा ^४ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'बास' ।

बासा ^५ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'पियाबाँस' ।