प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाल्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाल का भाव । लड़कपन । बचपन ।

२. बालक होते की अवस्था ।

३. नासमझी । अज्ञता (को॰) ।

बाल्य ^२ वि॰

१. बालक संबंधी । बालक का ।

२. बालक की अवस्था से संबंध रखनेवाला । बचपन का । यौ॰—बाल्यकाल=दे॰ 'बाल्यावस्था' ।