प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बारीक वि॰ [फा॰ बारीक] [संज्ञा बारीकी]

१. जो मोटाई या घेरे में इतना कम हो की छूने से हाथ में कुछ मालूम न हो । महीन । पतला । जैसे, बारीक तार या तागा, बारीक कपड़ा ।

२. बहुत ही छोटा । सूक्ष्म । जैसे, बारीक अक्षर ।

३. जिसके अणु बहुत ही छोटे या सूक्ष्म हों । जैसे,—(क) बारीक आटा । (ख) इस दवा को खूब बारीक पीसकर लाओ ।

४. जिसकी रचना में दृष्टि की सूक्ष्मता और कला की निपुणता प्रकट हो । जैसे,—उस मंदिर में पत्थर पर बहुत बारीक काम बना है ।

५. जिसे समझने के लिये सूक्ष्म बुद्धि आवश्यक हो । जो बिना अच्छी तरह ध्यान सोचे समझ में न आए । जैसे, बारीक बात ।