हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बाबिल संज्ञा पुं॰ [अ॰] एशिया खंड़ का एक अत्यंत प्राचीन नगर । विशेष— यह नगर फारस के पश्चिम बगदाद से लगभग ६० मील की दूरी पर फरात नदी के किनारे था । ३००० वर्ष पूर्व यह एक अत्यंत सभ्य और प्रतापी जाती की राजधानी था और उस समय़ सवसे बड़ा नगर गिना जाता था ।