प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बांधव संज्ञा पुं॰ [सं॰ बान्धव]

१. भाई । बंधु ।

२. नातेदार । रिश्तेदार ।

३. मित्र । दोस्त । †

४. दे॰ 'बांधोगढ' । उ॰— (क) विंघ्य पृष्ठ पर है मनोज्ञ बांधव अति विस्तृत ।—प्रेमांजलि, पृ॰ ४२ । (ख) है यह बांधव मही स्वयं निज छबि पर मोहित ।—प्रेमांजलि, पृ॰ ४३ ।