प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाधित ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो रोका गया हो । बाधायुक्त ।

२. जिसके साधन में रुकावट पड़ी हो ।

३. जिसके सिद्ध होने या प्रामाणित होने में रुकावट हो । जो तर्क से ठीक न हो । असंगत ।

४. ग्रस्त । गृहीत । प्रभावहीन । जैसे,— व्याकरण में वह सूत्र जो किसी अपवाद या बाधक सूत्र के कारण किसी स्थलविशेष में न लगता हो ।

बाधित ^२ वि॰ [सं॰ वद्धित, हिं॰ बाधना(=बढ़ना)] (किसी के प्रति) आभारी या अनुगृहीत ।