बादशाह
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबादशाह संज्ञा पुं॰ [फा॰ तुल॰ सं॰ पाटशासक]
१. तख्त का मालिक । राजसिंहासन पर बैठनेवाला । राजा । शासक ।
२. सबसे श्रेष्ठ पुरुष । सरदार । सबसे बड़ा आदमी । जैसे, झूठीं के बादशाह ।
३. स्वतंत्र । मनमाना । करनेवाला जैसे, तबीयत का बादशाह ।
४. शतरंज का एक मुहारा जो किस्त लगने के पहले केवल एक बार घोड़े की चाल चलता है और दौड़धूप से बाचा रहता है ।
५. ताश का एक पत्ता जिसपर बादशाह की तसवीर बनी रहती है ।