प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बादर ^२ वि॰ [सं॰]

१. बदर या बेर नामक फल का । उससे उत्पन्न या संबंध रखनेवाला ।

२. कपास का । कपास या रुई का बना हुआ ।

३. मोटा या खद्दड़ । 'सूक्ष्म' का उलटा (कपड़ा) ।

बादर ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बदरी या बेर का पेड़ ।

२. कपास का पौधा ।

३. कपास की रूई का बना हुआ सूत या वस्त्र ।

४. जल । पानी ।

५. रेशम ।

६. दक्षिणावर्त शंख ।

७. बृहत्सं- हिता के अनुसार नैऋत्य कोण में एक देश ।

बादर ^४ वि॰ [देश॰] आनंदिन । प्रसन्न । आह्लादित । उ॰— सादर सखी के साथ बादर बदन ह्वै कै भूपति पधारे महारानी के महल को ।—(शब्द॰) ।