प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बाँडिस का संक्षिप्त रूप] एक प्रकार की अँगिया या कुरती जो मेमें पहनती हैं और आजकल बहुतेरी भारतीय स्त्रियाँ भी पहनने लगी हैं । बाडिस ।

बाड़ी † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बाटी]

१. बाटिका । बारी । फुलवारी ।

२. फलदायक वृक्षों का बाग या समूह । बारी । उ॰—वह बागों के उस परवाले किनारे की बाड़ियों में मिलते हूए दीमक के ठिकाने पर गए ।—काले॰, पृ॰ २५ ।

३. घर । मकान । गृह (बंगाल) ।