प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाटी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बटी, बटिका]

१. गोली । पिंड ।

२. अंगारों या उपलों आदि पर सेंकी हुई एक प्रकार की गोली या पेड़े के आकार की रोटी । अंगाकड़ी । लिट्टी । उ॰—दूध वरा उत्तम दधि वाटी दाल मसूरी की रुचिकारी ।—सूर (शब्द॰) ।

बाटी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वर्तुल; मि॰ हिं॰ बटुआ]

१. चौड़ा और कम गहरा कटोरा ।

२. तसला नाम का बरतन ।