प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाटली ^१ संज्ञा स्त्री [अं॰ बंटलाइन] जहाज के पाल में ऊपर की और लगा हूआ वह रस्सा जो मस्तूल के ऊपर से होकर फिर नीचे की और आता है । इसी रस्से खींचकर पाल तानते है । (लश॰) । मुहा॰—बाटली चापना = रस्से को खींचकर पाल तानना ।

बाटली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बाँटल] बोतल । बड़ी शीशी ।