हिन्दी

संज्ञा

  1. मार्ग, रास्ता
  2. वजन मापने उपयोग किया जाने वाला पत्थर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बाट ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वटक]

१. पत्थर आदि का वह टूकड़ा जो चीजें तोलन के काम आता है । बटखरा ।

२. पत्थर का वह टूकड़ा जिससे सिल पर कोई चीज पीसी जाय ।

बाट † ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बटना] बटने का भाव । रस्सी आदि में पड़ी हूई ऐंठन । बटन । बल ।