बागा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबागा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ बाग] अंगे की तरह का पुराने समय का एक पहनावा जो घुटनों तक लंबा होता है और जिसमें छाती पर तीन बंद लगते हैं । जामा । उ॰—अनंत नाम का सिऊँ बागा । जो सीवत जम का डर भागा ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ३२ ।
२. पोशाक । पहनावा । वस्त्र । उ॰—कहिसि क ि तजहु जोग वैरागा । पहिरहु अब छत्री कर बागा ।—चित्रा॰, पृ॰ १४९ ।