हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बाँधना क्रि॰ स॰ [सं॰ बन्धन]

१. रस्सी, तागे, कपड़े आदि की सहायता से किसी पदार्थ को बंधन में करना । रस्सी, डोरे आदि की लपेट में इस प्रकार दबा रखना कि कहीं इधर उधर न हो सके । कसने या जकड़ने के लिये किसी चीज के घेरे में लाकर गाँठ देना । जैसे, हाथ पैर बाँधना । घोड़ा बाँधना ।

२. रस्सी, तागा आदि किसी वस्तु में लपेटकर द्दढ़ करना जिससे वह वस्तु अथवा रस्सी या तागा इधर उधर हट या सरक न सके । कसने या जकड़ने के लिये रस्सी आदि लपेटकर उसमें गाँठ लगाना । जैसे, रस्सी बाँधना । जंजीर बाँधना ।

३. कपड़े आदि के कोनों को चारों ओर से बटोरकर और गाँठ देकर मिलाना जिसमें संपुठ सा बन जाय । जैसे, गठरी बाँधना ।

४. तारों ओर से बटोरे या लपेटे हुए कपड़े के भीतर करना । जैसे,—यह धोती गठरी में बाँध लो ।

५. कैद करना । पकड़कर बंद करना ।

६. नियम, प्रभाव, अधिकार, प्रतिज्ञा या शाथ आदि की सहायता से मर्यादित रखना । ऐसा प्रबंध या निश्चय कर देना जिससे किसी को किसी विशेष प्रकार से व्यवहार करना पड़े । पाबंद करना । जैसे,—(क) आपको तो उन्होंने वचन लेकर बाँध लिया है । (ख) सब लोग एक ही नियम से बाँध लिए गए ।

७. मंत्र तंत्र आदि की सहायता से अथवा और किसी प्रकार प्रभाव, शक्ति या गति आदि को रोकना । जैसे,—(क) वह देखते ही साँप को बाँध देते हैं, उसे अपनी जगह से आगे बढ़ने ही नहीं देते । (ख) आजकल पानी नर्ही बरसता मालूम पड़ता है कि किसी ने बाँध दिया है ।

८. प्रेमपाश में बद्ध करना ।

९. नियत करना । मुकर्रर करना । ऐसा करना जिससे कोई वस्तु किसी रूप में स्थिर रहे या कोई बात बराबर हुआ करे । जैसे, हद बाँधना, महसूल बाँधना, महीना बाँधना ।

१०. पानी का बहाव रोकने के लिये बाँध आदि बनाना ।

११. चूर्ण आदि को हाथों से दबाकर पिंड़ के रूप में लाना । जैसे, लड़डू बाँधना, गोली बाँधना ।

१२. मकान आदि बनाना । जैसे, घर बाँधना ।

१३. किसी विषय का, वर्णन आदि के लिये, ढाँचा या स्थूल रूप तैया र करना । रचना के लिये सामग्री जोड़ना । उपक्रम करना । योजना करना । न्यास करना । बैठाना । बंदिश करना । जैसे, रूपक बाँधना । मजमून बाँधना ।

१४. क्रम या व्यवस्था आदि ठीक करना । जैसे, कतार बाँधना ।

१५. ठीक करना । दुरुस्त करना । मन में बैठाना । स्थिर करना । जैसे, मंसूता बाँधना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।—लेना ।

१६. किसी प्रकार का अस्त्र या शस्त्र आदि साथ रखना । जैसे, हथियार बाँधना । तलवार बाँधना ।

१७. किसी कार्य की दृष्टि से लोगों को इकट्ठा करना । जैसे, दल बाँधना । गोल बाँधना ।

१८. संपुटित करना । एक में करना । मिलाना । जैसे, हाथ बाँध कर निवेदन करना ।

१६. किसी एक बिंदु या स्थान पर केंद्रित करना । जैसे, दीठ बाँधना ।

बाँधना पु क्रि॰ स॰ [?] रखना ।