प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बहिर्भूमि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बस्ती से बाहरवाली भूमि ।

२. झाड़े या जंगल जाने की भूमि । उ॰—गए हैं बहिर्भूमि तहाँ कृष्ण झूमि आए करी बड़ी धूम आक बौंड़िन सों मारि कै ।—प्रियादास (शब्द॰) ।