प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बहाल वि॰ [फा़॰]

१. जहाँ जैसा था वहाँ वैसा ही । पूर्ववत् स्थित । ज्यों का त्यों । जैसे,—अदालत का फैसला बहाल रहा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—नौकरी पर बहाल करना = जिस जगह पर नौकर था उसी जगह पर फिर मुकर्रर करना ।

२. भला चंगा । स्वस्थ ।

३. प्रसन्न । जैसे,—तबीयत बहाल करना ।