हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बवंडर संज्ञा पुं॰ [सं॰ वायु + मण्डल या सं॰ वात हिं॰ अर्डबर]

१. हवा का तेज झोंका जो घूमता हुआ चलता है और जिसमे ं पड़ी हुई घूम खंभे के आकार में ऊपर उठती हुई दिखाई देती है । चक्र की तरह धूमती हुई वायु । चक्रवात । बगूला । क्रि॰ प्र॰—उठना ।

२. प्रचंड वायु । आँधी । तूफान । उ॰—आई जसुमत विगत बवंडर । बिन गोविंद लख्यो सो मंदिर ।—गोपाल (शब्द॰) ।