बल्लम संज्ञा पुं॰ [सं॰ बल, हिं॰ बल्ला] १. छड़ । बल्ला । २. सोंटा । डंडा । ३. वह सुनहरा या रुपहला डंडा जिसे प्रतिहार या चोबदार राजाओं के आगे लेकर चलते हैं । यौ॰—आसाबल्लम । ४. बरछा । भाला ।