बल्ब
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबल्ब संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. एक प्रकार की वनस्पति । गुट्ठी । विशेष—इसमें बहुत सी पत्तियों के योग से प्रायः कमल के आकार की बहुत बड़ी कली या गुट्ठी सी बन जाती है । इसके नीचे के भाग से जड़ें निकलती हैं जो जमीन के अंदर फैलती हैं और ऊपरी मध्य भाग में से पतला तना निकल कर ऊपर की ओर बढ़ता है जिसमें सुगंधित फूल लगते हैं । इसके कई भेद होते हैं ।
२. शीशे का वह खोखला लट्टू जो प्रायः कमल के आकार का होता है और जिसके अंदर बिजली की रोशनी के तार लगे रहते हैं ।
३. शीशे की किसी नली का चौड़ा हिस्सा ।