प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बलूचिस्तान संज्ञा पुं॰ [फा॰] एक राज्य जो हिंदुस्तान के पश्चि- मोत्तर कोण में है । इसके उत्तर में अफगानिस्तान, पूर्व में सिंधु प्रदेश, दक्षिण में अरब का समुद्र और पश्चिम में फारस है । विशेष—ब्रहुई और बलूची इस देश के प्रधान निवासी हैं । इनमें ब्रहुई पुराने हैं । दे॰ 'बलूच' । इस देश के प्राचीन इतिहास के संबंध में अनेक दंतकथाएँ प्रचलित हैं । गंधार और कांबोज के समान यह देश भी हिंदुओं का ही था, इसमें तो कोई संदेह नहीं । ऐसी कथा है कि यहाँ पहले शिव नाम का कोई राजा था जिसने सिंधु देशवालों के आक्रमण से अपने रक्षा के लिये कुछ पहाड़ी लोगों को बुलाया । अंत में पहाड़ियों के सरदार कुंभर ने आकर सिंधवालों को हटाया और क्रमशः उस हिंदु राजा को भी अधिकारच्युत कर दिया । यह कुंभर कौन था, इसका पता नहीं । ईसा की आठवीं शताब्दी में अरबों का आक्रमण इस देश पर हुआ और यहाँ के निवासी मुसलमान हुए । आजकल बलूच और ब्रहुई दोनों सुन्नी शाखा के मुसलमान हैं ।