हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बरौनी † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'बरुनी' । उ॰—आँसू बरौनियों तक आए, नीचे न किंतु गिरने पाए ।—साकेत, पृ॰ १५९ ।

बरौनी † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] चौका बर्तन साफ करनेवाली मज दूरनी । उ॰—थोड़ी देर में बरौनी चौका साफ करने आई ।—शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (जी॰), पृ॰ ७ ।