प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बरात संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वरयात्रा]

१. विवाह के समय वर के साथ कन्यापक्षवालों के यहाँ जानेवाले लोगों का समूह, जिसमें शोभा के लिये बाजे, हाथी, घोड़े, ऊँट या फुलवारी आदि भी रहती है । बरपक्ष के लोग, जो विवाह के समय वर के साथ कन्यावालों के यहाँ जाते हैं । जनेत । क्रि॰ प्र॰—आना ।—जाना ।—निकलना ।—सजना ।—सजाना ।

२. कहीं एक साथ जानेवालों का बहुत से लोगों का समूह ।

३. उन लोगों का समूह जो मुरदे के साथ श्मशान तक जाते हैं (क्व॰) ।