हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बरतरफ वि॰ [फ़ा॰ तर + अ॰ तरफ़]

१. किनारे । अलग । एक ओर ।

२. किसी कार्य, पद, नौकरी आदि से अलग । छुड़ाया हूआ । मौकूफ । बरखास्त । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।