हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बनावट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बनाना + वट (प्रत्य॰)]

१. बनने या बनाने का भाव । रचना । गढ़त । जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है ।

२. ऊपरी दिखावा । आडंबर । जैसे,—जिन आदमियों में बनावट होती है वे शीघ्र ही लोगों की निगाह से गिर जाते हैं ।