बनबिलाव
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबनबिलाव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बन + बिलाव( = बिल्ली)] उत्तर भारत, बंगाल और उड़ीसा में मिलनेवाला बिल्ली की जाति का और उससे बहुत ही मिलता जुलता एक जंगली जंतु जिसे लोग प्रायः बिल्ली ही मानते हैं । विशेष—यह बिल्ली से कुछ बड़ा होता है और इसके हाथ पैर कुछ छोटे तथा द्दढ़ होते हैं । इसका रंग मटमैला भूरा होता है और इसके शरीर पर काले लंबे दाग और पूँछ पर काले छल्ले होते हैं । यह प्रायः दलदलों में रहता है और वहीं मछली पकड़कर खाता है । यह कुछ अधिक भीषण होता है और कभी कभी कुतों या बछड़ों पक भी आक्रमण कर बैठता है ।