बनड़ा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबनड़ा पु ‡ ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बनरा । बना । दूल्हा । उ॰—बनड़ा मूँ सूँपै बनी, हतलेवे मिल हाथ ।—बाँकी॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५८ ।
बनड़ा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बिलावल राग का एक भेद । यह राग झूभड़ा ताल पर गाया जाता है ।
बनड़ा जैत संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक शालक राग जो (?) रूपक ताल पर बजता है ।
बनड़ा देवगरी संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक शालक राग जो एकताले पर बजाया जाता है ।