प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बदौलत के॰ वि॰ [फ़ा॰]

१. आसरे से । द्वारा । अवलंब से । कृपा से । जैसे,—जिसकी बदौलत रोटी खाते हो, उसी के साथ ऐसा ।

२. कारण से । सबब से । बजह से । जैसे,— तुम्हारी बदौलत यह सुनना पड़ता है ।