बत्तीसी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबत्तीसी संज्ञा स्त्री [हिं॰ बत्तीस]
१. बत्तीस का समूह ।
२. मनुष्य के नीचे ऊपर के दाँतों की पंक्ति(जिनकी पूरी संख्या बत्तीस होती है) । मुहा॰—बत्तीसी खिलना = प्रसन्नता से हँस पड़ना । बत्तीसी झढ़ पड़ना = दाँत गिर पडना । बत्तीशी दिखाना = दाँत दिखाना । हँसना । बत्तीसी बजना = जाडे के कारण दाढ़ों का कँपना । गहरा जाड़ा लगना ।