प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बढ़िया ^१ वि॰ [हिं॰ बढ़ना या देश॰] उत्तम । अच्छा । उम्दा ।

बढ़िया ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का कोल्हू ।

२. एक तौल जो डेढ़ सेर कि होती है ।

३. गन्ने, अनाज आदि की फसल का एक रोग जिससे कनखे नहीं नेकलते और दाब बंद हो जाती है ।

बढ़िया ^३ संज्ञा स्त्री॰ एक प्रकार की दाल ।