प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बड़प्पन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बडा़ + पन] बडा़ई । श्रेष्ठ या बड़ा होने का भाव । महत्व । गौरव । जैसे,—तुम्हारा बड़प्पन इसी में है कि तुम कुछ मत बोलो । विशेष—वस्तुओं के विस्तार के संबंध में इस शब्द का प्रयोग नहीं होता । इससे केवल पद, मर्यादा, अवस्था आदि की श्रेष्ठता समझी जाती है ।