प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बट्टा]

१. छोटा बट्टा । पत्थर आदि का गोल छोटा टुकडा़ ।

२. कूटने, पीसने का पत्थर । लोढ़िया ।

३. समडोल कटा हुआ टुकडा़ । बडी़ टिकिया । जैसे,—साबुन की बट्टी, नील की वट्टी ।

४. (गुड़ की) भेली ।