बटन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबटन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बटना] रस्सी आदि बटने या ऐंट का क्रिया या भाव । ऐठन । बल । बट ।
बटन ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. चिपटे आकार की कड़ी गोल घुंडी जो कुरते, कोट, अगे आदि में टँकी रहती है और जिसे छेद में डाल देने से खुली जगह बंद हो जाती है और कपड़ा बदन को पूरी तरह ढँक लेता है । बुताम ।
२. एक प्रकार का बादले का तार ।
३. बिजली, मशीन, आदि का स्विच या घुंडी ।