हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बजा वि॰ [फा॰] उचित । वाजिब । जैसे, — आपका फरमाना बिल्कुल बजा है । उ॰— शीशा उसी के आगे बजा है कि रुख सेती । प्याले को जब ले हाथ में रश्के परी करे ।— कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २४ । मुहा॰—बजा लाना = (१) पूरा करना । पालन करना । जैसे, हुकुम बजा लाना । (२) करना । जैसे, आदाब बजा लाना ।