हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बजट संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] आगामी वर्ष या मास आदि के लिये भिन्न भिन्न बिभागों में होनेवाले आय और व्यय का लेखा जो पहले से तैयार करके मंजूर कराया जाता है । भविष्य में होनेवाली आय और व्यय का अनुमित लेखा । आयव्ययक ।