प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बचो संज्ञा सं॰ [देश] एक बारहमासी लता । विशेष— यह लता काशमीर, सिंध और काबुल में होती है । इसकी जड़ से मजीठ की तरह का रग निकलता है । यह बीज और जड़ दोनो से उत्पन्न होती है । तीन बर्ष से लेकर पाँच वर्ष तक में इसकी जड़ पककर तैयार होती है । इसकी पत्तियाँ पशु और विशोषतः ऊँट बड़े चाव से खाते हैं ।