हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बचाव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बचाना]

१. बचने या बचाने का भाव ।

२. रक्ष । त्राण । उ॰— कहा कहति तू भई बावरी । ऐसे कैसे होय सखी री घर पुनि मेरी है बचाव री ।— सूर (शब्द॰) ।

३. बाद में सफाई । सफाई पक्ष ।